2 घंटे का लिया ब्लॉक, झाझा में खड़ी रही मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस
2 घंटे का लिया ब्लॉक, झाझा में खड़ी रही मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस
झाझा.झाझा-जसीडीह मुख्य रेल खंड के सिमुलतला-लाहाबान के बीच अत्याधुनिकीकरण कार्य को लेकर मंगलवार को शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक डाउन लाइन में ब्लॉक लिया गया. इस कारण डाउन लाइन पूरी तरह से बाधित रहा. इस दौरान मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस एक घंटा तथा पटना-जसीडीह मेमू गाड़ी दो घंटा झाझा स्टेशन पर खड़ी रही. स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी ने बताया कि आसनसोल मंडल द्वारा ब्लॉक लिए जाने के कारण आसनसोल-झाझा-आसनसोल सवारी गाड़ी जसीडीह-झाझा के बीच रद्द कर दी गई. यह ट्रेन जसीडीह तक आई और जसीडीह से ही आसनसोल के लिए खुल गई. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि इसके अलावे और कई ट्रेन झाझा या इसके पहले खड़ी रही. उन्होंने बताया कि आसनसोल मंडल द्वारा एक महीना के लिए शनिवार को छोड़कर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ब्लॉक लिया गया है. यह ब्लॉक प्रत्येक दिन चलेगा. 14 घंटे की देरी से चल रही हिमगिरी एक्सप्रेस
जम्मूतवी- हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस 14 घंटा की देरी से झाझा पहुंची. इसके अलावा गया-झाझा सवारी गाड़ी तीन घंटा की देरी से झाझा पहुंची. एक साथ दो ट्रेन के लेट रहने के कारण उक्त ट्रेन में सफर करने वाले रेलवे यात्रियों को झाझा स्टेशन पर कई तरह की समस्याओं का सामना कर पड़ा. एसएम ने बताया कि झाझा में किसी भी ट्रेन को नहीं रोकी गई है. जैसे ट्रेन आई अपने नियत स्टॉपेज के बाद आगे के लिए खुलवा दी गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है