Loading election data...

आज लगेगा रक्तदान शिविर

संत निरंकारी सत्संग भवन में होगा आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:21 PM

लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत मटिया मोहनपुर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में मानव एकता दिवस के मौके पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. संत निरंकारी मिशन के जिला संयोजक ओंकार दास ने बताया कि यह दिन युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह के परोपकारी जीवन एवं उनकी लोक कल्याण की भावना को समर्पित है. इस कार्यक्रम में पूरे देश में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होकर बाबा गुरबचन सिंह एवं मिशन के भक्त प्रताप सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इसके साथ ही उनके महान जीवन से प्रेरणा लेते हुए सतगुरु के अमोलक प्रवचनों को भी श्रवण करेंगे. युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन मानवता के कल्याणार्थ समर्पित किया. युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह द्वारा 1986 से आरंभ हुई परोपकार की यह मुहिम, महाअभियान के रूप में आज अपने चरमोत्कर्ष पर है. इन शिविरों में अभी तक 13,31,906 यूनिट रक्त मानव मात्र की भलाई के लिए दिया जा चुका है. और ये सेवाएं निरंतर जारी है. उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर का उदघाटन पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत, जोनल इंचार्ज डा. बलराम भगत एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा प्रभात रंजन संयुक्त रूप से करेंगे.

Next Article

Exit mobile version