प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर. प्रखंड क्षेत्र के चिनबेरिया नदी के किनारे से शनिवार को पुलिस ने एक 13 वर्षीय किशोर का खून से लथपथ शव बरामद किया. शव चिनबेरिया गांव निवासी मल्हो यादव के पुत्र पीयूष कुमार का है. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज कर छानबीन कर रही है. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा था कि बालक को ईंट-पत्थर व धारदार हथियार से वार कर हत्या किया गया है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस घटना स्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन हेतु एफएसएल टीम को बुलायी है. पुलिस द्वारा इस घटना में संलिप्त संदिग्ध की तलाश में छापामारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, पीयूष बीते शुक्रवार की रात्रि गांव में हो रहे रामलीला देखने गया था और शनिवार सुबह चिनबेरिया नदी से उसका शव बरामद हुआ. सुबह ग्रामीणों ने देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक के परिजन गांव के ही अपने गोतिया पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना था कि जमीन विवाद को लेकर कुछ दिन पूर्व गोतिया के साथ मारपीट हुआ था. इसे लेकर थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है. गोतिया के द्वारा लगातार पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी जा रही थी. मृतक के पिता के द्वारा हत्या करने को लेकर गांव के ही मुनी यादव, उसके भाई दामोदर यादव, उनकी पत्नी सुलोचना देवी, पुत्र नीतीश कुमार, मिथिलेश कुमार सहित सिंघिया के कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है