सऊदी अरब में झुलस कर मारे गये व्यक्ति का आया शव
गांव में मचा कोहराम
सिकंदरा सऊदी अरब के जेद्दा शहर स्थित स्टील फैक्ट्री में आग लगने से सिकंदरा थाना क्षेत्र के खरडीह गांव निवासी महेश कुमार की मौत हो गयी थी. महेश कुमार का शव 20 दिन बाद शुक्रवार की देर शाम पैतृक गांव लाया गया. शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. विदित हो कि गंगा महतो के 43 वर्षीय पुत्र महेश कुमार मार्च 2023 में सऊदी अरब के जेद्दा शहर के एक स्टील फैक्ट्री में काम करने गये थे. इसी दौरान 3 जनवरी को स्टील फैक्ट्री में आग लग गयी. वहीं आग की चपेट में आने से महेश कुमार का पूरा शरीर झुलस गया था. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद स्टील कंपनी के द्वारा महेश कुमार के मौत की खबर परिजनों को दी गयी. वहीं कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने तक शव को डीप फ्रीजर में रखा गया. कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत 20 दिन बाद शुक्रवार की देर शाम महेश कुमार का शव डीप फ्रीज़र में पैक कर खरडीह गांव पहुंचा. शव के पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. वहीं पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है