लापता बच्चे का शव बरामद, परिजनों ने सड़क जाम

बीते गुरुवार दिन से लापता बालक का शव देर रात उसके घर के सामने रहे गड्ढा से बरामद हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:37 PM

अलीगंज. बीते गुरुवार दिन से लापता बालक का शव देर रात उसके घर के सामने रहे गड्ढा से बरामद हुआ. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को अहले सुबह नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग को बलडा मोड़ के समीप जाम कर हंगामा किया. मृतक बालक की पहचान बलडा गांव निवासी विजय कुमार भारती के चार वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में की गयी है. बालक की मां रूना कुमारी ने बताया कि बीते गुरुवार सुबह दस बजे के बाद सुमन खेलने के लिए निकला था, दो-तीन घंटे बीतने के बाद वह वापस घर नहीं आया, तो हमलोग खोजबीन करने लगे. जब पता नहीं चला तो इसकी सूचना लछुआड़ थाना को दी. गुरुवार रात्रि लगभग 11.30 बजे गांव का ही एक युवक ने गड्ढे के पानी में उपलाता हुआ सुमन के शव को देखा. तभी हमलोग वहां पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकला गया. उन्होंने बताया कि सुमन कुमार के चेहरे पर कई जगह जख्म के निशान थे. किसी ने उसकी हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया. सड़क जाम कर रहे लोग घटना की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर पहुंचे सिकंदरा पुलिस निरीक्षक नइमउद्दीन लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. करीब चार-पांच घंटे तक सड़क जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसके बाद अलीगंज बीडीओ अभिषेक भारती, पुलिस पदाधिकारी व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रोहित कुमार, पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार सहित बुद्धिजीवी वर्ग के द्वारा समझाने के बाद सड़क जाम हटाया जा सका. बीडीओ अभिषेक भारती ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस बच्चे की शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version