सोनो. लोहा पंचायत के भलगुहा गांव के समीप पन्नमा पहाड़ी पर झाड़ियों के बीच से रविवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव नग्न अवस्था में था. चेहरे व सिर पर गहरी चोट के साथ कटे के निशान थे. समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. सुबह ग्रामीणों ने शव को देखकर चौकीदार को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में सोनो थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दीनानाथ सिंह व एसआइ ब्रजेश पांडेय अन्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि युवक के चेहरे व सिर पर चोट और कटे के गहरे निशान हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि धारदार हथियार से युवक की हत्या की गयी है. पुलिस ने शव से थोड़ी दूरी पर युवक के कुछ कपड़े बरामद किये हैं. पुलिस जांच में जुट गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. मौके पर एफएसएल टीम ने खून के सैंपल व अन्य चीजों को एकत्र किये हैं. इधर, शव की शिनाख्त को लेकर आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है. प्रखंड मुख्यालय सोनो से लगभग 10 किलोमीटर दूर पन्नमा पहाड़ी के जिस झाड़ीनुमा जंगल से शव को बरामद किया गया वह भलगुहा गांव के समीप है. इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही कम होती है. पुलिस के अनुसार, जमीन पर गिरे खून के धब्बे की स्थिति से लगता है कि हत्या शनिवार शाम या रात्रि में की गयी होगी. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
कोट
शव मिलने की सूचना पर हमलोग घटना स्थल पर आकर जांच में जुट गये हैं. एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि धारदार हथियार से चेहरा और सिर पर वार कर युवक की हत्या की गयी है. शव की पहचान को लेकर प्रयास किया जा रहा है.
राजेश कुमार, एसडीपीओ, झाझाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है