14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों से लापता युवक का शव तालाब से बरामद

प्रखंड क्षेत्र के बनझुलिया गांव निवासी रामानंद पासवान के पुत्र दीपू पासवान का शव रविवार को कंपनीबाग तालाब से बरामद किया गया.

गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के बनझुलिया गांव निवासी रामानंद पासवान के पुत्र दीपू पासवान का शव रविवार को कंपनीबाग तालाब से बरामद किया गया. शव मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता रामानंद पासवान ने बताया कि बीते आठ नवंबर को मेरा बेटा दीपक उर्फ दीपू पासवान गांधी आश्रम नवघरिया टोला छठ पूजा मूर्ति विसर्जन करने को लेकर नवघरिया टोला के लोगों के साथ गया था. काफी रात हो जाने के बाद भी जब दीपक घर वापस नहीं आया तो हमलोग खोजबीन करने लगे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद रविवार को इसकी सूचना गिद्धौर थाना को दी गयी और आपदा मित्र के सहयोग से कंपनीबाग तालाब में खोजबीन की जाने लगी. खोजबीन के दौरान रविवार दोपहर उसका शव बरामद किया गया. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दीपू पासवान के द्वारा दिये गये सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा खोजबीन किये जाने पर शव तालाब से बरामद किया गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज कर छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार आपदा मित्र के रूप में मुकेश यादव, आदित्य कुमार, पंकज कुमार, साजन कुमार, अजय पासवान, रूपेश कुमार यादव, अमित कुमार, सुरेंद्र कुमार, चंदन कुमार, ग्रामीण अक्रम खान, दिलीप खान, शुधांशु कुमार सहित कई ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद शव को तालाब से निकाला जा सका.

दीपक की मौत से गांव में सन्नाटा

गिद्धौर. बंझुलिया गांव निवासी रामदेव पासवान के 35 वर्षीय पुत्र दीपक पासवान उर्फ दीपू की शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता रामदेव पासवान, मृतक की पत्नी पूजा देवी, पुत्री दिव्या कुमारी, टुन्नी कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी, पुत्र श्याम सुंदर कुमार सहित अन्य परिजनों के कारूणिक चित्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया. पत्नी पूजा कुमारी दहाड़ मारकर रोते हुए अपने नसीब को कोस रही थी. मृतक के परिजनों को ढांढ़स बांधने वाले लोगों का भी कलेजा फट रहा था. दीपक की मौत से उसके छोटे-छोटे बच्चे व पत्नी की भरण-पोषण की चिंता लोगों को सता रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें