तीन दिनों से लापता युवक का शव नहर से बरामद

जिले के सदर थाना क्षेत्र के सरारी गांव से शुक्रवार को नहर से युवक का शव बरामद किया गया. बताया जाता है कि युवक पिछले बुधवार से लापता था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 9:40 PM

जमुई. जिले के सदर थाना क्षेत्र के सरारी गांव से शुक्रवार को नहर से युवक का शव बरामद किया गया. बताया जाता है कि युवक पिछले बुधवार से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका था. शुक्रवार को किसी ने नहर के पानी में उसका शव उफनाता हुआ देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने उक्त शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृत युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी विकास सिंह के 18 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में की गयी है. युवक के गले से एक बेल्ट भी बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि इसी बेल्ट से गला दबाकर शुभम की हत्या की गयी है.

बताया जाता है कि शुभम का परिवार जमुई सदर थाना क्षेत्र स्थित सिरचंद नवादा में रहता है. शुभम के पिता ने हाल ही में वहां अपना मकान बनवाया है, शुभम के परिजनों ने बताया कि वह बीते बुधवार की शाम घर से यह कह कर निकाला है कि वह बाजार जा रहा है, इसके बाद वह काफी देर तक नहीं लौटा. देर रात हो जाने के बाद भी जब वह घर नहीं आया तब हमने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह हमें सूचना मिली कि सरारी गांव से एक युवक की लाश मिली है. बताते चलें कि मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या का बताया जा रहा है. परिजनों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से वह किसी लड़की से बात करता था. उसी से बात करते हुए वह घर से निकल जाया करता था. परिजनों ने आशंका जतायी है कि उसकी हत्या प्रेम प्रसंग में ही की गयी है.

पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ता था शुभम

शुभम के पिता विकास सिंह ने बताया कि वह बिहारशरीफ में पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र था. परीक्षा देने के बाद वह घर लौटा था. वहीं उन्होंने बताया कि उसके लापता होने के बाद पिछले 10 जुलाई से ही उसका फोन बंद बता रहा था. गुरुवार शाम सात बजे के करीब एक लड़की ने मुझे फोन किया था. उसने बताया कि वह मेरे लड़के से प्यार करती है तथा वह शुभम के बारे में पूछ रही थी. पिता ने उक्त युवती और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.

प्रेमिका से मिलने के दौरान शुभम की हत्या करने की आशंका

शुभम की लाश मिलने के बाद अभी पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन सूत्रों की माने तो शुभम जिस दौरान अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा होगा तभी उसके परिजनों की नजर शुभम पर पड़ गयी होगी. गुस्से में आकर परिजनों द्वारा उसकी हत्या कर दी. बताया यह भी जा रहा है कि शुभम जब अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा तब प्रेमिका के घर वालों ने उसे देख लिया. फिर सरारी गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे पानी टंकी में बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के कारण ही शुभम की मौत हो गयी है. शव मिलने के बाद पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम के द्वारा भी जांच की जा रही है. पुलिस तकनीकी आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.

सतीश सुमन, एसडीपीओ जमुई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version