11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्ज चुकता करने के बाद भी कर्ज लेने वाले को बनाया बंधक, हाथ पैर तोड़ देने की दी धमकी

थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरार गांव के एक व्यक्ति ने गांव में ही एक व्यक्ति से कर्ज लिया था. कर्ज चुकता कर देने के बाद भी कर्ज लेने वाले व्यक्ति को बंधक बना कर और पैसे की डिमांड किया.

प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरार गांव के एक व्यक्ति ने गांव में ही एक व्यक्ति से कर्ज लिया था. कर्ज चुकता कर देने के बाद भी कर्ज लेने वाले व्यक्ति को बंधक बना कर और पैसे की डिमांड किया. नहीं देने पर हाथ पैर तोड़ देने की धमकी दी गयी है. साथ ही कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा. इस घटना को लेकर पीड़ित द्वारा थाने में न्याय की गुहार लगायी गयी है. यह घटना बीते शुक्रवार की है. जानकारी देते पीड़ित मंगरार निवासी संजय शर्मा, पिता स्व कैलू शर्मा जो मुंबई उत्तर मध्य जिले में भाजपा बिहार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हैं. इन्होंने 2018 में गांव के ही भालसुम टोला निवासी जागेश्वर यादव, पिता नंदलाल यादव से 1 प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रुपये लिया था. 2021 तक ब्याज सहित सभी पैसा बैंक के माध्यम से चुकता कर दिया था. इधर, कुछ दिनों से जागेश्वर यादव द्वारा एक लाख साठ हजार रुपये अधिक की मांग किया जा रहा था. हम मुंबई में थे. इसी दौरान जागेश्वर यादव घर पर जाकर पत्नी के साथ गाली-गलौज व जान से मार देने की धमकी दी जा रही थी. कहता था कि पति को फोन करो कि मेरा पैसा और निकलता है उसे भेजे नहीं तो परिणाम बुरा होगा. हम जब मुंबई से अपना पैतृक गांव मंगरार आये. उसके बाद जागेश्वर यादव को फोन कर पूछा. तो उसने अपने घर भालसुम बुलाया. हम गांव के ही सामाजिक व्यक्ति के साथ उसके घर पर गये. उसने मुझे बंधक बनाकर कहा कि जल्द 160000 और दो नहीं तो हाथ पैर तोड़ देंगे. कहा कि पत्नी को फोन करो पैसा लेकर आयेगी. मुझे करीब चार-पांच घंटे तक बंधक बनाकर रखा. साथ गये व्यक्ति द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद मुझे मुक्त किया गया. तब जाकर मेरी जान बची. घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया हूं. घटना के बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू पासवान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें