काकन गांव में पिकअप वैन की ठोकर से बालक की मौत
एक साल का बच्चा खेलते हुए पहुंच गया था सड़क पर
प्रतिनिधि, जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के काकन गांव में पिकअप वाहन की ठोकर से एक बालक की मौत मौके पर ही हो गयी. मृत बालक गिद्धौर थाना क्षेत्र के केतरु नवादा गांव निवासी अमरजीत पासवान का एक वर्षीय पुत्र आयांश आरव था. बच्चे की मां प्रियंका ने बताया कि मैं कुछ दिन पूर्व अपने बच्चे के साथ काकन गांव स्थित अपने मायके आयी थी. मेरा पुत्र खेलने के दौरान गली की सड़क पर चला गया. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन ठोकर मारते हुए फरार हो गया. इससे बालक की मौत मौके पर ही हो गयी. पिकअप वाहन काकन गांव निवासी विशाल मिश्र का है. घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गयी है. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया. ग्रामीणों और बच्चे के परिजनों ने वाहन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृत बालक की मां प्रियंका ने सदर थाना में आवेदन देकर वाहन एवं इसके चालक पर कार्रवाई करने की मांग की है. बालक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.