ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम

जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित अगहरा गांव के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 9:35 PM

जमुई. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित अगहरा गांव के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत हो गयी. मृतक बालक की पहचान सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के पाठकचक गांव निवासी विकास यादव के आठ वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. बालक की मौत से आक्रोशित लोगों ने जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई करने व मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लगभग ढाई घंटे के बाद स्थानीय बुद्धिजीवी व सदर थानाध्यक्ष के कारवाई करने के आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया गया. इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सौंप दिया.

बताया जाता है कि अंकित कुमार अपनी मां वह अन्य परिवार वालों के साथ अगहरा गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर आया था. गुरुवार की सुबह अंकित जीजा की अंगुली पकड़कर सड़क पार कर रहा था. तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में वह आ गया. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर के आगे का चक्का अंकित कुमार के शरीर पर चढ़ गया. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उक्त ट्रैक्टर को पकड़ लिया और घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी.

बुझ गया घर का चिराग

बुधवार की सुबह अगहरा गांव के समीप सड़क दुघर्टना में एक परिवार का चिराग बुझ गया. मृतक के परिजन ने बताया गया कि बड़े मिन्नतों के बाद अंकित का जन्म हुआ था. अंकित के जन्म होने के बाद से माता-पिता काफी खुश थे कि मेरा वंश चलाने वाला बेटा आ गया. लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. मृतक अंकित के परिजनों के लिये काला बुधवार साबित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version