खैरा. थाना क्षेत्र के झारखंड बॉर्डर क्षेत्र में स्थित महुलियाटांड़ गांव निवासी पूरन यादव के 12 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार की मौत सोमवार को गरही डैम में डूबने से हो गयी. वह गरही डैम से पश्चिम किनारे तरफ अपने कई साथियों के साथ भैंस चरा रहा था. उसके बाद वह स्नान करने के लिए डैम के किनारे पहुंचा. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. वह तैरना नहीं जानता था. उसके सभी साथियों ने महुलियाटांड़ गांव जाकर उसके माता-पिता को इस घटना की सूचना दी. माता बिन्दु देवी -पिता पूरण यादव और पूरे परिजन एवं गांव के ग्रामीण डैम के पास पहुंचे और काफी प्रयास के बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया है.
ट्रेन से कटकर वृद्ध व्यक्ति की मौत
सिमुलतला. बीते सोमवार देर संध्या झाझा-जसीडीह रेल खंड के मध्य टेलवा बाजार हॉल्ट के समीप ट्रेन से कटकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जसीडीह-मोकामा मेमू स्पेशल ट्रेन से उतरने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है. इसे लेकर जानकारी मिलने पर रेल पुलिस मंगलवार सुबह शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान टेलवा बाजार निवासी व्यवसायी धर्मेंद्र साव के 80 वर्षीय पिता हरिचंद्र साव के रूप में हुई. लोगों ने बताया कि हरिचंद्र साव देवघर से लौट रहे थे. ट्रेन टेलवा बाजार हॉल्ट पर रूकने के बाद उतरने के दौरान उनका पैर फिसल गया और प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच फंस कर उनकी मौत हो गयी. इस संदर्भ में झाझा रेल थाना के एसआई भृगुराशन यादव ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है