Jamui News : जनसंघ के पूर्व कार्यकर्ता ब्रह्मदेव केशरी का 102 वर्ष की आयु में हुआ निधन
विधायक व अन्य लोगों ने जताया शोक
गिद्धौर.
जानेमाने व्यवसायी व समाज के प्रबुद्ध नागरिक ब्रह्मदेव केशरी उर्फ बोढ़न केशरी का शुक्रवार को निधन हो गया. परिजनों के अनुसार, वो 102 वर्ष के थे. बढ़ती आयु के गिरते स्वास्थ्य के कारण वे लंबे अंतराल से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. परिजन बताते हैं कि ब्रह्मदेव केशरी उर्फ बोढ़न केशरी जनसंघ के स्थापना काल से ही सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जनसंघ जुड़े रहे. वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के गिद्धौर मंडल में भी अपना योगदान दिया. भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में भी वे जाने जाते थे. दिवंगत ब्रह्मदेव उर्फ बोढ़न केशरी अपने जीवंत काल में चकाई के पूर्व विधायक स्व फाल्गुनी यादव, स्व कुमार सुरेन्द्र सिंह, समाजसेवी स्व गुलाब रावत सहित अन्य कई बड़े सामाजिक व राजनैतिक हस्तियों के साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे. उनके निधन से गिद्धौर वासियों में शोक है. परिजनों द्वारा उनका अंतिम संस्कार गिद्धौर के उलाय नदी तट के मुक्ति धाम घाट पर किया जा रहा है. उनका भरा-पूरा परिवार है. वहीं इनके निधन पर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, झाझा विधायक दामोदर रावत, समाजसेवी राजेंद्र रावत, प्रदेश भाजपा नेता मनीष कुमार पांडेय, समाजसेवी कुमार सुदर्शन सिंह, लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रदीप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथलेश सिंह, पतसंडा की मुखिया ललिता देवी, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पिंकू साव, पूर्व सरपंच आनंदिता शर्मा, लोजपा (आर) के प्रखंड अध्यक्ष सुमन पांडेय, पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुरुदत्त प्रसाद, समाजसेवी नंदू सिंह, पन्ना सिंह, दिवाकर सिंह, जयनंदन सिंह, इंदु भूषण, नागो मंडल, शंभु केशरी, मुन्ना केशरी, गोपाल केशरी, डब्लू केशरी, अमर केशरी, मिथिलेश केशरी, मोनू केशरी, विकास केशरी, जितेंद्र केशरी, अशोक केशरी, शैलेंद्र मेहता, रमाकांत मिश्रा सहित दर्जनों बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है