18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबड्डी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल खिलाड़ियों को किया सम्मानित

गोल्डेन जुबली जूनियर स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप 2024 में बालक-बालिका दोनों टीमों ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया.

बड़हिया. गोल्डेन जुबली जूनियर स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप 2024 में बालक-बालिका दोनों टीमों ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया. इसके बाद सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में उनके लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें बड़हिया का नाम रोशन करने वाले बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी को नगर सभापति डेजी कुमारी द्वारा फूल माला पहना नकद राशि भेंटकर पुरस्कृत किया गया. ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह ही बालिकाओं के लिए सीतामढ़ी में और बालकों के लिए जमालपुर मुंगेर में 50वीं आयोजन किया गया था. जहां प्रदेश के सभी जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए थे. तीन दिवसीय चले इस स्पर्धा में लखीसराय का प्रतिनिधित्व करते हुए बड़हिया के कबड्डी खिलाड़ियों ने बालक और बालिका दोनों ही वर्गों में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक को अपने टीम के नाम करने में सफलता पायी थी. मौके पर सभापति प्रतिनिधि जदयू नेता सुजीत कुमार, खिलाड़ी बंटी कुमार, अच्युतानंद, रवि आनंद, धीरज कुमार, अमरजीत कुमार, आनंद कुमार, आशिका शांडिल्य, श्रेया कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, झालो कुमारी, राजकुमार, शशिकांत कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें