झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित सलगा गांव स्थित एक घर से पुलिस एक महिला का शव बरामद किया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. घटना को लेकर मृतका के मायके पक्ष के लोग ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. मृतक महिला के भाई कुशोना गांव निवासी पवन कुमार यादव ने बताया कि मेरे भगनी अंशु कुमारी ने हमलोगों को सूचना दी कि मम्मी के साथ दादा-दादी व घर के अन्य सदस्य ने बुरी तरह से मारपीट की और मम्मी की मौत हो गयी है. सूचना पाकर हमलोग आनन -फानन में अपनी बहन के ससुराल पहुंचे, तो देखा कि बहन का शव पड़ा हुआ है. इसे लेकर ससुराल पक्ष से पूछा, तो कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं दिखा. उन्होंने बताया कि मेरे बहनोई सकलु यादव बनारस में रहकर काम करते हैं. बहन रूबिया देवी अपने बच्चे व सास-ससुर के साथ यहां रह रही थी. पवन यादव ने बताया कि मेरी बहन की उसके सास-ससुर ने मारपीट कर हत्या कर दी है. सूचना पाकर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने एक विवाहिता का शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भिजवा दिया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर किसी ने अबतक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है