भाई व पिता ने मिलकर की थी भरत मांझी की हत्या
भाई की पत्नी से अवैध संबंध में गयी जान, घटना के महज 12 घंटा के अंदर किया खुलासा
झाझा. थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित फोक्सा गांव में पत्नी के साथ अवैध संबंध के आरोप में जानो मांझी ने पिता बेनी मांझी के सहयोग से अपने ही सहोदर भाई भरत मांझी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव फोक्सा बहियार स्थित धान के खेत में छुपा दिया था. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भिजवा दिया व छानबीन में जुट गयी थी. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना अवैध संबंध व घरेलू विवाद में हुई थी. घटना को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी प्रारंभ की. इस क्रम में पता चला कि भारत मांझी की उसके पिता बेनी मांझी व भाई जानो मांझी ने ही हत्या की है और साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से धान के खेत में शव को छुपा दिया था. पुलिस ने घटना के महज 12 घंटा के अंदर कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है. पुलिस जानो मांझी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जायेगी. छापेमारी टीम में मेरे साथ थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी संजय कु यादव, कुंज बिहारी कुमार, नंदन कुमार, ज्योति प्रकाश व कई पुलिस जवान थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है