लक्ष्मीपुर. प्रखंड क्षेत्र के मड़ैया पंचायत के पत्थलघट्टा गांव में बुधवार देर रात सर्पदंश से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतक पत्थल घट्टा गांव निवासी मनोज दास की 12 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी व उसका सात वर्षीय फुफेरा भाई अनीश कुमार है. अनीश अपने नाना के घर पत्थल घट्टा में था. परिजनों के अनुसार दोनों बच्चे घर में चौकी पर सोये हुए थे तभी करीब साढ़े दस बजे रात में दोनों चिल्लाने लगे. घर के लोग उनके पास पहुंचे तो देखा कि एक सांप चौकी पर है. इसके बाद सांप को मारने का प्रयास करने लगे, लेकिन रात होने के कारण सांप को नहीं मारा जा सका और वह भाग गया. घर वालों के अनुसार करैत सांप था. सांप के भागने के बाद आनन फानन में परिजन दोनों का झाड़-फूंक कराने लगे. इसी दौरान दोनों ने एक-एक कर दोनों ने दम तोड़ दिया. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना को लेकर दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
समय से अस्पताल ले जाते, तो बच सकती थी जान
एक साथ दो की मौत हो जाने से गुरुवार को पूरे गांव मर्माहत था. घटना को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे थे. लोगों का कहना था कि सांप के डंसने के तुरंत बाद अगर दोनों को अस्पताल ले जाया जाता तो शायद दोनों की जान बच जाती. जानकारी के अनुसार सांप ने दोनोंं को रात साढ़े दस के करीब डंसा था और घर के लोगों को तुरंत इसका पता भी चल गया. लेकिन इसके बाद परिजन दोनों के झांड़-फूंक कराने में लग गये. रात होने के कारण झाड़-फूंक करने वाले लोगों की खोजबीन करने में काफी लेट हो गया. ग्रामीणों के अनुसार झांड़-फूंक करने के दौरान ही बच्ची की मौत हो गयी. इसके बाद अनीश को लेकर लोग आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल के रिकार्ड़ के अनुसार सुबह के तीन बजे के बाद अनीश को अस्पताल लाया गया था. उसकी हालत अत्यधिक खराब था और इलाज के दौरान ही उसने भी दम तोड़ दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है