26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज मामले में सुनवाई के लिए न्यायालय पहुंचा था सख्श, कोर्ट रूम के बरामदे पर साले ने मारा चाकू

जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को दहेज मामले की सुनवाई में न्यायालय पहुंचे बहनोई पर उसके साले ने कोर्ट परिसर में ही चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को दहेज मामले की सुनवाई में न्यायालय पहुंचे बहनोई पर उसके साले ने कोर्ट परिसर में ही चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घायल बहनोई झारखंड राज्य के धनबाद जिले के झरिया निवासी रोहित कुमार, पिता दिलीप ठठेरा है. जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के पाड़ो गांव निवासी उसकी पत्नी नैना देवी ने दहेज प्रताड़ना को लेकर जमुई परिवार न्यायालय में मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में सुनवाई को लेकर रोहित कुमार मंगलवार को न्यायालय पहुंचा था. सुनवाई के बाद जब वह फैमिली कोर्ट रूम से बाहर निकल रहा था तभी उसका साला करण ठठेरा, अजय ठठेरा सहित अन्य लोगों ने मिलकर कोर्ट के बरामदे पर ही उसपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद सभी हमलावर मौके से फरार होने में भी कामयाब रहे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले में रोहित ने बचने के लिए अपना हाथ सामने लगाया था जिससे चाकू उसके हाथ में घुस गया. इस दौरान उक्त लोगों ने रोहित कुमार के साथ मारपीट भी की. घटना को लेकर कोर्ट परिसर में कुछ देर के लिये अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.

तीन साल पहले हुई थी शादी, पत्नी के साथ चल रहा था विवाद

घायल रोहित कुमार के पिता दिलीप ठठेरा ने बताया कि करीब साढ़े तीन साल पहले मेरे बेटे की शादी पाड़ो मटिया निवासी महेश ठठेरा की बेटी नैना कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों को दो बच्चे भी हैं और उसकी पत्नी फिर से गर्भवती है. कुछ महीने पहले पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और नैना ने अपने माता-पिता के कहने पर मेरे बेटे के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा दिया. इसी मामले में सुनवाई के लिए हमसभी झरिया से जमुई पहुंचे थे. परिवार न्यायालय के न्यायाधीश विकास कुमार की अदालत में सुनवाई के बाद हम लोग कोर्ट रूम से बाहर निकले थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये करण ठठेरा और उसके साथियों ने रोहित कुमार पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना से मेरे परिजनों में दहशत का माहौल है.

छह महीने से बंधक बनी है रोहित की बहन

कोर्ट परिसर में साले के द्वारा अपने बहनोई पर चाकू से हमला किये जाने के मामले में एक और बड़ी बात सामने आयी है. रोहित के पिता दिलीप ठठेरा ने बताया कि मेरी बेटी भी पिछले छह महीने से इनलोगों के पास बंधक बनी है. उन्होंने बताया कि मेरा दामाद करण ठठेरा, उसके पिता सहित परिवार के लोग मेरी बेटी से बातचीत भी नहीं करने देते हैं. दिलीप ठठेरा ने बताया कि महेश ठठेरा की बेटी नैना कुमारी की शादी मेरे पुत्र रोहित कुमार के साथ हुई थी. जबकि मेरी बेटी डोली कुमारी की शादी महेश ठटेरा के पुत्र करण ठठेरा के साथ हुई थी. पिछले 6 महीने से उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मेरी बेटी डोली से बातचीत करने नहीं दे रहे हैं, उसे प्रताड़ित कर अपने पास रख रहे हैं. दिलीप ठठेरा ने अपनी बेटी की सलामती की भी गुहार लगायी.

कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर उठा बड़ा सवाल

जमुई व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को सुनवाई के लिए पहुंचे युवक पर हमले के बाद कोर्ट रूम की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है. कोर्ट परिसर के हर आने जाने वाले रास्ते पर पुलिस पदाधिकारी के तैनाती की गई है, कई रास्तों पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. लेकिन उसके बावजूद कोर्ट परिसर में हथियार लेकर कुछ युवक पहुंच गए और उन्होंने कोर्ट परिसर में न सिर्फ हमला किया बल्कि पुलिस को चकमा देकर उनके सामने से वहां से फरार होकर भाग निकलने में भी कामयाब रहे. ऐसे में सवाल उठ खड़ा होता है कि आखिर कोर्ट परिसर की सुरक्षा कितनी पुख्ता है. गौरतलब है कि कोर्ट परिसर में कई बड़े-बड़े अपराधी और नक्सलियों को भी पेशी के लिए लाया जाता है. जमुई कोर्ट परिसर में पहले भी कुछ अपराधी हमला कर भाग निकलने में सफल रहे हैं, तो कई लोगों ने भागने के लिए कोर्ट परिसर में हमला किया है. ऐसे में जमुई कोर्ट परिसर में एक बार फिर हुए इस हमले ने कोर्ट रूम कोर्ट परिसर के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें