24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगों ने जेसीबी से पांच घर के आगे बने छप्पर को तोड़ा

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

सिकंदरा. थाना क्षेत्र के पिरहिंडा गांव स्थित महरथ मोड़ के समीप सड़क किनारे बसे पांच लोगों के घर के आगे बने करकट के छप्पर को दबंगों ने जेसीबी से तोड़ दिया. छप्पर तोड़ने के विरोध में मंगलवार को पीड़ित लोगों ने सिकंदरा थाने पहुंच कर आक्रोश जताया. इस दौरान लोगों ने बताया कि बिना सूचना के पांच घर के आगे बने करकट के छप्पर को दबंगों ने जेसीबी से तोड़ दिया है. इसके कारण हमलोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. अगर पूर्व से सूचना इसकी दी जाती तो हमें इतना नुकसान नहीं उठाना पड़ता. बताया जाता है कि सिकंदरा शेखपुरा एनएच से बेला गांव तक पथ निर्माण विभाग की ओर से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं सड़क किनारे विष्णुदेव पासवान, गुपेश राम, सियाराम राम, हरे राम सहित पांच लोगों ने अपने घर के आगे करकट का छप्पर देकर सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रखा था. जिसे कुछ लोगों ने बिना सूचना दिये जेसीबी से तोड़ दिया. घर के आगे के छप्पर टूटने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं आक्रोशित लोगों ने 112 डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी. सिकंदरा पुलिस ने दो बार घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की, लेकिन पीड़ित लोगों के द्वारा किसी का नाम नहीं बताया. वहीं मंगलवार को थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बताया कि महरथ गांव के कुछ लोगों ने गाली-गलौज करने के साथ जेसीबी लाकर घर के करकट के छप्पर को जबरन तोड़ दिया. पीड़ित लोगों ने बताया कि घर पर आकर चार-पांच की संख्या में दबंग गाली गलौज करने के साथ धमकाते हैं. फिलहाल सिकंदरा पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर थाना लाया है. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि बिना सूचना दिये घर को तोड़ना कानूनन अपराध है. पीड़ित परिवारों के आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें