ट्रक से टकरायी अजमेर शरीफ जा रही यात्रियों से भरी बस, 60 यात्री बाल बाल बचे

सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर सिकंदरा पुरानी चौक के समीप रविवार की सुबह झारखंड से अजमेर जा रही यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 9:32 PM

सिकंदरा. सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर सिकंदरा पुरानी चौक के समीप रविवार की सुबह झारखंड से अजमेर जा रही यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा गयी. इस दौरान बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि दुर्घटना में बस सवार सभी यात्री बाल बाल बच गये. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, झारखंड के पालाजोरी से मुस्लिम तीर्थ यात्रियों से भरी स्लीपर बस सिकंदरा होते हुए अजमेर शरीफ जा रही थी. बस पर लगभग 60 की संख्या में तीर्थ यात्री सवार थे, जो जियारत के लिए अजमेर शरीफ दरगाह जा रहे थे. इस दौरान पुरानी चौक के समीप तीखा मोड़ होने के कारण बस विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गयी. दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. हालांकि दुर्घटना में बस पर सवार सभी यात्री बाल बाल बच गये. दुर्घटना के बाद बस पर सवार सभी यात्री दूसरी बस रिजर्व कर अजमेर के लिए रवाना हुए. विदित हो कि सिकंदरा पुरानी चौक को सड़क दुर्घटना के दृष्टिकोण से डेंजर जोन माना जाता है. सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर सिकंदरा स्थित पुरानी चौक पर बेहद ही तीखा मोड़ होने के कारण हमेशा सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. वहीं पुरानी चौक के समीप सड़क दुर्घटना में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version