भूमि विवाद में व्यवसायी को मारी गोली, पटना रेफर

सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज में बुधवार सुबह दुकान खोल रहे व्यवसायी मिर्जागंज निवासी गरीबन साव के पुत्र भगवान कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:00 PM

अलीगंज . सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज में बुधवार सुबह दुकान खोल रहे व्यवसायी मिर्जागंज निवासी गरीबन साव के पुत्र भगवान कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली युवक की छाती में लगी है. घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. छाती के अंदर गोली फंसे होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. घायल भगवान कुमार के पिता गरीबन साव ने बताया कि हमलोग जुट व प्लास्टिक बोरी का कारोबार करते हैं. भगवान बुधवार सुबह अपनी दुकान खोल रहा था, तभी पड़ोस के ही रिशु साव, दीपक साव बोरी लेने के बहाने दुकान पर आये और उसके साथ बाइक से आये एक अज्ञात युवक ने गोली चला दी. भगवान को गोली लगते ही वे लोग फरार हो गये. उन्होंने बताया कि पड़ोसी अरुण साव के साथ हमलोगों का जमीन विवाद चल रहा है. इसी रंजिश में हत्या करने के उद्देश्य से मेरे पुत्र को गोली मारी गयी है. उन्होंने बताया कि गोली मारने से पहले उक्त लोगों ने रैकी भी की है. रैकी करने में अरुण साव और उनकी पत्नी थी. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं. कुछ महीना पहले भी मिर्जागंज में अपराधियों ने एक वृद्ध की गला रेत कर हत्या कर दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version