जमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र एक कारोबारी का पुत्र अचानक अपने घर से लापता हो गया. लगातार तलाश के बाद भी उसकी कोई खबर नहीं मिल सकी है. इसके बाद परिजनों में तरह-तरह की आशंका व्याप्त है. परिवार के लोग इस मामले में उसके अपहरण की आशंका जता रहे हैं. हालांकि अभी तक इस मामले में फिरौती मांगे जाने की कोई भी बात सामने नहीं आयी है. जानकारी के अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी संजय आर्य का 18 वर्षीय पुत्र सत्यदेव आर्य सोमवार देर शाम से ही अपने घर से लापता है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह सोमवार शाम अपने घर से निकला था. गांव में पंचायत हो रही थी और परिजनों को लगा कि वह वहीं गया है, लेकिन काफी देर के बाद जब वह लौटकर नहीं आया, तब उसकी खोजबीन की जाने लगी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया. हालांकि कुछ लोगों ने उसे एक अपाचे मोटरसाइकिल पर बैठकर घर से जाते हुए देखा था. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने उसे फोन कर घर से बुलाया तथा उसका अपहरण कर लिया. इसे लेकर लापता संजय सत्यदेव आर्य के पिता संजय आर्य ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र को ढूंढने की गुहार भी लगायी है. गौरतलब है कि संजय आर्य पेशे से एक कारोबारी हैं तथा खैरा हाई स्कूल के सामने उनकी दुकान है. फिलहाल समाचार संप्रेषण तक गायब युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका था. इस मामले में खैरा थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने कहा कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. हम मामले की छानबीन कर रहे हैं तथा उक्त युवक की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है