जमुई. प्लास्टिक मुक्त दिवस के अवसर पर जमुई शहर में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में जमुई शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बड़े पैमाने पर कपड़े के थैले का वितरण किया गया. लोगों से प्लास्टिक मुक्त जमुई बनाने का आह्वान किया गया. इस जागरूकता शिविर का आयोजन हैस्को देहरादून एवं नमामि गंगे जमुई के सहयोग से रुरल एम ग्राम के द्वारा किया गया था. मौके पर समाजसेवी नंदलाल सिंह, सूर्या वत्स आदि ने कहा कि आज के दौर में प्लास्टिक हमारे जीवन के लिए एक अभिशाप बनकर रह गया है, जिसका उपयोग हमारे जीवन में बहुत खतरनाक साबित हो रहा है. प्लास्टिक के इस्तेमाल से कई तरह की बीमारी उत्पन्न हो रही है, प्लास्टिक में मौजूद रसायन हमारे वातावरण व स्वास्थ्य को बेहद हानि पहुंचा रहा है, इसका अत्यधिक उपयोग वन्य जीवों एवं मानव जीवन पर दुष्कर साबित हो रहा है, यह प्रदूषण आज के दौर में हम सबके लिए महत्वपूर्ण पर्यावरण चुनौती में से एक है, ऐसे में लोगों को इसके बारे में जागरूक करना वर्तमान की मांग है. वहीं कार्यक्रम के दौरान हास्को देहरादून नमामि गंगे के सहयोग से जगह जगह पर प्लास्टिक का बहिष्कार एवं कपड़े का झोला इस्तेमाल करने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए उनके बीच मुफ्त कपड़े का थैला वितरण किया गया. इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है