बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर लगाया जायेगा शिविर
बिजली बिल, स्मार्ट मीटर लगाने सहित उपभोक्ता की समस्यों के समाधान को लेकर विद्युत विभाग के निर्देशानुसार तिथि अनुसार पंचायत में शिविर लगाया जा रहा है.
अलीगंज. बिजली बिल, स्मार्ट मीटर लगाने सहित उपभोक्ता की समस्यों के समाधान को लेकर विद्युत विभाग के निर्देशानुसार तिथि अनुसार पंचायत में शिविर लगाया जा रहा है. जानकारी देते हुए कनीय अभियंता शैलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को अलीगंज प्रखंड के अंतर्गत कैथा पंचायत के डिहरी गांव में शिविर लगाया गया. जिसमें बिजली बिल, स्मार्ट मीटर, बिजली आपूर्ति, बिजली बिल में सुधार, नया कनेक्शन, कृषि कनेक्शन, खराब मीटर आदि समस्या को लेकर जानकारी दिया गया. उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें बिजली बिल संबंधी जानकारी देना है. शिविर में उपभोक्ताओं को बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने को लेकर सुविधा एप्प की जानकारी दिया गया साथ ही सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली जानकारी दिया गया. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सहुलियत हेतु विभाग के द्वारा 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक सभी पंचायत में शिविर लगाया जा रहा है. नौ दिसंबर को कोल्हाना पंचायत में, 10 दिसंबर को कैथा पंचायत में, 11 दिसंबर कोदवारिया पंचायत में, 12 दिसंबर को आढ़ा पंचायत में, 13 दिसंबर को अवगिला चौरासा पंचायत में, 14 दिसंबर सहोड़ा पंचायत में शिविर के माध्यम से समस्याओ का निष्पादन किया जायेगा. मौके पर फ्लू एंड ग्रिड पर्यवेक्षक राजीव रंजन. स्मार्ट मीटर पर्यवेक्षक धीरेन्द्र कुमार. धर्मेंद्र कुमार यादव. बिलिंग सुपरवाइजर गुलशन कुमार, स्मार्ट मीटर सुपरवाइजर प्रशांत कुमार,मीटर रीडर सुजीत कुमार सहित दर्जनों उपभोक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है