जॉब कार्ड बनाने के लिए सभी पंचायतों में लगेगा कैंप
चकाई प्रखंड के सभी पंचायतों में पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सर्वे का कार्य जारी है.
29 से 31 जनवरी तक लगाया जाएगा कैंप
प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेने के लिये आवश्यक है जॉब कार्ड
चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड के सभी पंचायतों में पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सर्वे का कार्य जारी है. सर्वे कार्य में आवास सहायक, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को लगाया गया है. प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेने के लिए पात्र परिवार के पास मनरेगा का जॉब कार्ड होना आवश्यक है. ऐसे में लोगों को सहजता से जॉब कार्ड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीडीओ कृष्ण कुमार के निर्देश पर सभी पंचायतों में कैंप लगाया जाएगा. इस कैंप में जाकर अब आसानी से लोग अपना मनरेगा जॉब कार्ड बनवा सकेंगे. जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि लोगों को जॉब कार्ड बनवाने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़े इस उद्देश्य से सभी पंचायतों में आगामी 29 जनवरी से 31 जनवरी तक कैंप मोड में जॉब कार्ड बनाया जाएगा. इसके तहत चकाई पंचायत में पंचायत सरकार भवन बेरबारी, घुटवे में पंचायत भवन नोनियातरी, पोझा में पंचायत सरकार भवन, नवाडीह सिल्फरी में सामुदायिक भवन चरघरा, चौफला में डब्ल्यूपीयू गनैया, रामसिंहडीह में पुस्तकालय भवन रामसिंहडीह,परांची में पंचायत भवन परांची, बोंगी में सामुदायिक भवन बोगी, नौवाडीह में सामुदायिक भवन संघरा, सरौन में सामुदायिक भवन गादी, पेटर पहाड़ी में पंचायत भवन बालागोजी, ठाढी में पंचायत भवन ठाढी, माधोपुर में पंचायत सरकार भवन, कल्याणपुर में डब्ल्यूपीयू भंडरा, कियाजोरी में पंचायत भवन, रामचंद्रडीह में पंचायत भवन, फरियताडीह में सामुदायिक भवन तेतरिया, दुलमपुर में पंचायत भवन, गजही में सामुदायिक भवन कांसजोर, डढवा में पंचायत सरकार भवन, बामदह में पंचायत भवन, चंद्रमंडीह में पंचायत सरकार भवन एवं बरमोरिया पंचायत में सामुदायिक भवन बरमोरिया में कैंप लगाया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है