आठ दिनों तक सभी पंचायत में लगेगा शिविर
आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में जनप्रतिनिधियों व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ बीडीओ ने की बैठक
झाझा. आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को जनप्रतिनिधियों व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ बीडीओ रवि जी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इसमें आयुष्मान कार्ड के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ रविजी ने कहा कि आठ दिनों तक सभी 20 पंचायत में शिविर लगाया जाएगा. इससे न सिर्फ राशन कार्डधारी का आयुष्मान कार्ड बनेगा, बल्कि छूटे हुए लोगों का भी कार्ड तैयार किया जाएगा. उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों का भी आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बना है, उनकी सूची तैयार करें और उसका आयुष्मान कार्ड बने, यह सुनिश्चित करें. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से सुदूर क्षेत्र में काम करने वाले आशा से भी संपर्क करने को कहा, ताकि अधिक -से-अधिक लोग इस कार्ड का लाभ ले सकें. बीडीओ ने उपस्थित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि एक भी पात्र लाभुक कार्ड से वंचित नहीं रहे, इसके लिए जगह-जगह पर जाकर जागरूकता अभियान चलाएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं. बैठक में रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, एमओ, सीडीपीओ, अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाष चंद्र समेत सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के अलावा छापा मुखिया पप्पू यादव, धमना मुखिया प्रतीक शर्मा, बोढ़वा मुखिया अशोक यादव, महादेव रजक, नरेश विश्वकर्मा, प्रकाश पंडित, विकास सिंह समेत दर्जनों जन प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है