23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत में लगाया जाएगा शिविर, होगा मामलों का निष्पादन

अगर आपको भी किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, या योजना के निष्पादन में कोई परेशानी आ रही है. तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जिले में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहा है.

जमुई. अगर आपको भी किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, या योजना के निष्पादन में कोई परेशानी आ रही है. तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जिले में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहा है. इस बाबत डीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पंचायतवार रोस्टर बनाया जायेगा जिसमें विभाग के संबंधित प्रखंड–स्तरीय पदाधिकारी एवं पंचायत–स्तर कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा तथा इसका अनुश्रवण किया जायेगा. साथ ही सभी संबंधित विभाग के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन निर्धारित तिथि पर एक पंचायत में शिविर का आयोजन करेंगे. प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के प्रक्षेपण करने एवं सफल बनाने के लिए डीएम ने समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित पंचायत के निर्वाचित मुखिया, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ बैठक की. डीएम ने बताया कि समाज कल्याण सहित अन्य विभागों से संबंधित योजना जैसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन, मुख्य मंत्री परिवार लाभ, मुख्य मंत्री अंतरजातीय विवाह योजना, विधवा पेंशन, आंगनबाड़ी सहित अन्य सभी योजनाओं को जन–जन तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम में आमजनों से आवेदन पत्र लिया जायेगा. जिसे संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन के लिए सौंपा जायेगा. कार्यक्रम को लेकर डीएम ने जिले के विभिन्न पंचायतों में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, डीपीओ (आइसीडीएस), ग्रामीण कार्य विभाग, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस), विद्युत आपूर्ति, समाज कल्याण विभाग, पीएचइडी, ग्रामीण विकास विभाग (आवास, जल जीवन हरियाली लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तथा मनरेगा ) के विभागीय पदाधिकारी द्वारा आमजनों की समस्या के त्वरित निदान के लिए कैंप लगाने का निदेश दिया. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जमुई तथा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वे स्कूल की व्यवस्था, साफ–सफाई एवं शिक्षकों की उपस्थिति तथा बच्चों के लिए स्कूल में दिए जा रहे मध्याह्न भोजन पर विशेष ध्यान दें. डीएम ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना तथा स्मार्ट मीटर के बारे में विस्तृत रूप से पंचायतों में कैंप लगाकर आम जनों को रूबरू कराए ताकि वे इनका लाभ ले पायें. डीएम ने सिविल सर्जन, जमुई को पंचायतों में आम जनों के लिए स्वास्थ्य जांच कैंप लगाने एवं लिंग अनुपात बढ़ाने के लिए प्रचार–प्रसार करने का निर्देश दिया. साथ ही जिलाधिकारी महोदया द्वारा सिविल सर्जन, जमुई से पंचायतों के विभिन्न अस्पताल व क्लिनिक की स्थिति विवरणी की मांग की.

पंचायत में नल-जल की समस्या का हो त्वरित निष्पादन : डीएम

डीएम ने इस दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को समाज कल्याण विभाग के संचालित राज्य कल्याणकारी योजनाओं को आम जनों के बीच जागरूक करने एवं योजना का लाभ दिलाने के लिए पंचायतों में कैंप लगाकर संबंधित पंचायत के मुखिया से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. डीएम ने पीएचईडी कार्यपालक अभियंता को पंचायत अंतर्गत नल जल की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए पंचायतों में कैंप लगाकर आम जनों को रूबरू करायें, ताकि छूटे हुए लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित हो सके. उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि जिनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया, उसे भी मकान मरम्मति के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित राशि मिल सके. इसी क्रम में डीएम द्वारा जल जीवन हरियाली अंतर्गत सोखता, कुआं, पोखर व तालाब इत्यादि का निर्माण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ई–रिक्शा व पेडल रिक्शा का क्रय तथा खेल मैदान के निर्माण के संबंध में जानकारी दी गई तथा आवश्यक निर्देश दिये गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें