जमुई. जिले के सभी प्रखंडों में 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे जो किसी कारणवश शिक्षा से दूर रह गये हैं या आज तक विद्यालयों में उनका नामांकन नहीं कराया जा सका है. ऐसे बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा अभियान चलाया जायेगा. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है तथा निर्देश जारी किया है. उक्त पत्र में लिखा गया है कि बच्चों की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है. इसके बाद भी कई बच्चे अपने इस मौलिक अधिकार से वंचित रह जाते हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्वयन नीति में विद्यालय से बाहर के बच्चों को चिन्हित करने के लिए हाउसहोल्ड सर्वे की महत्ता पर जोर दिया गया है. इस सर्वे का उद्देश्य विद्यालय से बाहर के 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों की पहचान करना एवं उनका उम्र सापेक्ष कक्षा में नामांकन करना है. इसके साथ ही 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग वालों को भी चिन्हित किया जाएगा, जो किसी कारणवश दशमी एवं बारहवीं की शिक्षा पूरी नहीं कर सके हैं. उनको आवश्यकता अनुसार दूरस्थ शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय से बाहर के बच्चों की पहचान के लिए राज्य स्तर पर सर्वेक्षण प्रपत्र जारी किया गया है. जिसके तहत ऐसे बच्चों की पहचान कर आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे.
30 दिसंबर तक चलेगा सर्वेक्षण अभियान
बताया कि इसे लेकर 16 नवंबर से पहले प्रखंड एवं विद्यालय स्तर पर कोर कमेटी का गठन कर लिया गया है. जबकि 16 से 19 नवंबर के बीच हेल्प डेस्क का गठन किया जाएगा. 21 से 23 नवंबर के बीच जिला स्तर पर प्रखंड के दो विशेषज्ञ का प्रशिक्षण दिया जाएगा. 25 से 27 नवंबर तक प्रखंड स्तर पर प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण करवाया जाएगा. 28 और 29 नवंबर को हेल्प डेस्क के माध्यम से आंकड़ों का संग्रहण किया जाएगा. 30 नवंबर से 7 दिसंबर तक गृहवार सर्वेक्षण करवाया जाएगा. 9 से 12 दिसंबर के बीच आम सभा की बैठक में आंकड़ों की संपुष्टि करायी जाएगी. 13 से 18 दिसंबर के बीच सर्वेक्षण में विद्यालय से बाहर पाये गये बच्चों के पूर्व ज्ञान की जांच एवं नामांकन करवाया जाएगा. 19 से 24 दिसंबर के बीच पूर्व ज्ञान की जांच के आधार पर आंकड़ों की प्रविष्टि की जाएगी. 26 से 30 दिसंबर के बीच सभी आंकड़ों की ऑनलाइन पोर्टल पर प्रविष्टि करायी जाएगी. इसे लेकर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है