कैंसर विशेषज्ञ ने स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

नगर परिषद क्षेत्र के स्कूलों में कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 10:01 PM

झाझा. कैंसर विशेषज्ञ डॉ रवि शंकर ने सामाजिक कार्यकर्ता सूर्या वत्स के साथ मिलकर शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र के महात्मा गांधी उच्चतर विद्यालय, बालिका उच्चतर विद्यालय समेत कई विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को कैंसर के बारे में जागरूक किया. इसके लक्षण व बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डॉ रवि शंकर ने कहा कि अब कैंसर लाइलाज नहीं रहा. इसका इलाज संभव है. 40 वर्ष की उम्र के बाद फुल बॉडी चैकअप करने से ही इसकी पुष्टि होती है. उन्होंने बताया कि शरीर में मस्सा, गांठ होना आम बात है. लेकिन यदि उसमें कोई परिवर्तन होता हो तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें. ब्रेन ट्यूमर पर बात करते हुए कहा कि चक्कर आना, उल्टी आना, कफ में खून आना यदि लक्षण हो तो तुरंत चिकित्सक से मिलें. इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को सावधान करते हुए कहा कि बाजार में मिलने वाली सब्जी, फल आदि को ध्यान से खरीदें. घर आने के बाद अच्छी तरह से उसकी सफाई करें. प्लास्टिक में लाये सामान को तुरंत उससे निकाल दें और दूसरे बर्तन में रखें. ऐसी सावधानियां बरतने से कैंसर से बचाव हो सकता है. मौके पर छात्र-छात्राएं व शिक्षक भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version