23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न,आज से गूंजेगा लाउडस्पीकर का शोर, शुरू होगा चुनाव प्रचार

जमुई संसदीय सीट से अब कुल सात उम्मीदवार मैदान में

जमुई. पहले चरण में जमुई (सु) सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रत्याशियों के बीच सिंबल का वितरण किया गया. इसके साथ ही बुधवार से चुनाव प्रचार का शोर शुरू हो जायेगा. प्रत्याशी अपने समर्थन में 17 अप्रैल तक प्रचार कर सकेंगे. मंगलवार शाम जिलाधिकारी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर सिंबल वितरण की पूरी जानकारी दी. डीएम ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा के क्रम में पांच उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया था. इसके साथ ही नाम वापसी का समय बीत जाने के बाद एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है. डीएम ने बताया कि अब जमुई संसदीय सीट से कुल सात उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं. इसमें राजद की अर्चना रविदास को लालटेन सिंबल दिया गया है. लोजपा (रा) से अरुण कुमार भारती चुनाव मैदान में हैं, जिनका चुनाव चिह्न हेलीकॉप्टर है. बसपा से सकलदेव दास को चिह्न हाथी, लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी से जगदीश प्रसाद को टेलीफोन, एसयूसीआई के संतोष कुमार को बैटरी टॉर्च, निर्दलीय सुभाष पासवान को एयर कंडीशनर तथा राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के श्रवण कुमार को फूलगोभी चुनाव चिह्न दिया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जमुई लोकसभा क्षेत्र में 223 बूथ नक्सल प्रभावित घोषित किये गये हैं, जबकि 502 बूथ क्रिटिकल है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करना हमारी जिम्मेदारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें