श्रद्धालुओं से भरी कार पेड़ से टकरायी, पांच की मौत, चार घायल

चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर बसबुटिया गांव के समीप शुक्रवार को अहले सुबह आरा जिला से बच्चों का मुंडन कराने देवघर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार पेड़ से टकरा गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:41 PM

चकाई. चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर बसबुटिया गांव के समीप शुक्रवार को अहले सुबह आरा जिला से बच्चों का मुंडन कराने देवघर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में दो बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार चालक को नींद लगने से यह हादसा हुआ है. मृतकों की पहचान आरा जिले के शहर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी नागेंद्र राम की पत्नी नेहा देवी, उनके पांच वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार, पांच वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी, नागेंद्र की 55 वर्षीय सास, नेहा देवी की नानी रोहतास जिले के कच्छवां थाना क्षेत्र के कैथीकछौन गांव निवासी बाबुनी देवी पति रामप्रवेश राम के रूप में की गयी है. घायलों में पिता नागेंद्र राम, कार चालक रोहतास जिले के कच्छवां थाना क्षेत्र के कैथीकछौन गांव निवासी रोहित कुमार, नागेंद्र की बहन आरा जिला के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी गांव निवासी मीना देवी पति बजरंगी राम, नागेंद्र का साला आनंद कुमार पिता छोटू राम शामिल हैं. बताते चलें कि दोनों बच्चे सहित नागेंद्र की सास की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी. जबकि नेहा देवी, बाबुनी देवी की मौत असपातल में इलाज के दौरान हो गयी. घटना के बाद नागेंद्र व रोहित को इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जबकि घायल आनंद व मीना देवी को सदर अस्पताल जमुई लाया गया. घायल नागेंद्र ने बताया कि बच्चों का मुंडन कराने आरा से देवघर जा रहे थे. रात को चकाई के आगे एक लाइन होटल में करीब दो घंटे तक आराम करने के बाद अहले सुबह देवघर के लिए चले ही थे कि चालक को नींद आ गयी और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रहे पेड़ से जा टकरायी. घटना के बाद लाइन होटल वाले व स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिये चकाई रेफरल अस्पताल भेजा गया. वहां से बेहतर इलाज के लिये कुछ घायलों को गंभीर अवस्था देख जमुई सदर अस्पताल व देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस संबंध में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि बसबुटिया गांव के समीप एक कार पेड़ से टकरा कर दुर्घटना होने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंच कर घायलों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया. जबकि शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिये आगे की कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version