अनियंत्रित हो कार पलटी, सात यात्री घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

जमुई-मुंगेर सीमा पर स्थित भीम बांध पर्यटक स्थल से पिकनिक मना कर लौट रहे एक तेज रफ़्तार अल्टो कार सवा लाख बाबा मंदिर के समीप पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:56 PM

जमुई. जमुई-मुंगेर सीमा पर स्थित भीम बांध पर्यटक स्थल से पिकनिक मना कर लौट रहे एक तेज रफ़्तार अल्टो कार सवा लाख बाबा मंदिर के समीप पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में अल्टो कार पर सवार सात लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से एंबुलेंस के जरिए सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. घायलों में सिकंदरा थाना क्षेत्र के कोनन गांव निवासी मुकेश कुमार, रवि कुमार, छोटू कुमार, राहुल कुमार, रुपेश कुमार, छोटे सिंह तथा सोनू कुमार शामिल है. घायल द्वारा बताया गया कि सोमवार को अल्टो कार पर सवार होकर पिकनिक मनाने भीम बांध गये थे. देर शाम घर लौटने के दौरान जैसे ही सवा लाख बाबा मंदिर के समीप पहुंचे तभी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. जिस कारण कार पर सवार सभी लोग घायल हो गये. फिलहाल सभी घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version