झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के खलासी मुहल्ला स्थित स्टार क्लब में बुधवार को कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के आयोजक एजुकेशन पॉइंट के निदेशक मो शाहनवाज आलम ,नियाज अंसारी, इबरार अंसारी, राजू रिलायंस सहित अन्य लोगों ने बताया कि ग्रामीण प्रतिभा उभारने को लेकर ही इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. इसमें फैजान अंसारी व कैफ अंसारी की टीम ने जीत हासिल किया जबकि उपविजेता के रूप में वसीम अंसारी व तनवीर अंसारी रहे. खेल समाप्ति के बाद विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी व मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान काफी संख्या में खिलाड़ी व खेलप्रमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है