आठ लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 10:00 PM

लक्ष्मीपुर. बिजली विभाग लगातार बिजली चोरी व बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध अभियान चला रहा है. ऐसे लोगों का विद्युत संबंध काटा जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को बरहट प्रखंड अंतर्गत लखैय व भोजहा गांव में छापामारी अभियान के दौरान कुल आठ लोगों को चोरी कर बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया. सभी के विरुद्ध बरहट थाना में मामला दर्ज कराया गया है. छापेमारी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा लक्ष्मीपुर के कनीय अभियंता आर्यन राज के नेतृत्व में की गयी. उन्होंने आठों लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कनीय अभियंता आर्यन राज के बताया कि जिन आठ व्यक्ति पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. उनमें से लखैय गांव के प्यारे यादव पिता जहोरी यादव, ललन यादव पिता लक्ष्मी यादव, जितेंद्र यादव पिता बद्री यादव, दयानंद शर्मा पिता जेठू शर्मा, दीपनारायण साव पिता अयोध्या साव, तथा संजय साव पिता अयोध्या साव, भोजहा गांव के अनिल दास पिता असर्फी दास व बिनोद दास पिता हरि दास का नाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को छोड़ सभी के यहां स्मार्ट मीटर लगा हुआ है. फिर भी ये लोग मीटर को बाईपास कर चोरी से बिजली जला रहे थे. इसके साथ ही रिचार्ज भी नहीं करा रहे थे. एक व्यक्ति बिना मीटर के बिजली चोरी कर जला रहे थे. बिजली चोरी के जुर्म में सभी पर जुर्माना लगाया गया है. प्यारे यादव पर 31984, रुपये, ललन यादव पर 7318 रुपये, जितेंद्र यादव पर 6467 रुपये, दयानंद शर्मा पर 5005 रुपये, दीपनारायण साव पर 44047 रुपये, संजय साव पर 11573 रुपये, अनिल दास पर 4133 रुपये तथा बिनोद दास पर 10006 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सभी पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. जुर्माना नहीं चुकाने पर जेल जाना पड़ेगा. बिजली चोरी कर उपयोग करने वाले सावधान हो जाएं. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version