लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र कोहबरवा चेक पोस्ट पर सोमवार को वाहन जांच के क्रम में राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास के चुनाव प्रचार में लगे बीआर 46 एल 8824 नंबर की एक वाहन को जब्त किया गया. उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी 40 जमुई लोकसभा क्षेत्र सह अंचलाधिकारी रविकांत ने बताया कि वाहन में प्रचार का अनुमति पत्र सटा हुआ था. अनुमति पत्र के अनुसार एक झंडा, बैनर, पोस्टर लगाया जाना था. लेकिन वाहन में बिना अनुमति के दो झंडा, ध्वनि विस्तारक यंत्र समेत प्रचार संबंधित कई सामान पाया गया, जो आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनता है. इसे लेकर राजद निर्वाचन अभिकर्ता कृष्ण यादव के साथ वाहन मालिक रवींद्र यादव, चालक शिवनंदन यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि वाहनों की जांच सामान्य पर्यवेक्षक व व्यय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में की गयी.
राजद निर्वाचन अभिकर्ता सहित तीन पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
कोहबरवा चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में की कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement