जमुई. लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त निष्पादन के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई में जुटी है. चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों, दागी एवं संदिग्ध चरित्र के लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर सिकंदरा व लछुआड़ थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर दागी व संदिग्ध चरित्र के लोगों को चिह्नित कर सीसीए, 110 सीआरपीसी व 107 की कार्रवाई की गयी है. जानकारी के मुताबिक, सिकंदरा व लछुआड़ थाना के 7 लोगों के विरुद्ध सीसीए 3 की कार्रवाई की गयी है. वहीं 6 लोगों को 110 सीआरपीसी के तहत प्रतिबंधित किया गया. जबकि 741 लोगों के ऊपर 107 लगाया गया है. इस संबंध में सिकंदरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के छह लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि सिकंदरा निवासी जीवन यादव पिता चांदो यादव, पोहे गांव निवासी राजेश पासवान पिता सहदेव पासवान, आचार्यडीह गांव निवासी मिथिलेश यादव पिता संजय यादव पर सीसीए के तहत कार्रवाई करते हुए चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने तक थाना बदर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन तीनों को चकाई प्रखंड के बिचकोड़वा थाना में सुबह-शाम हाजिरी बनाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा सिकंदरा निवासी रामरतन चौधरी, सूरज यादव, धरसंडा गांव निवासी पुकारी यादव पर भी सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है. हालांकि ये तीनों अपराधी फिलहाल विभिन्न मामलों में जेल के अंदर है. इसके अलावा 110 सीआरपीसी के तहत थाना क्षेत्र के 6 लोगों को प्रतिबंधित किया गया है. वहीं सिकंदरा थाना क्षेत्र के 552 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की गयी है. इसमें से 225 लोगों से एक लाख रुपये का बांड भी भरवाया गया है. चुनाव को लेकर लछुआड़ तहस क्षेत्र में भी दागी व संदिग्ध चरित्र के लोगों को चिन्हित कर दंडात्मक कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में 130 लाइसेंसी हथियार है. जिसमें से अब तक 127 हथियारों का सत्यापन किया जा चुका है. वहीं चुनाव के मद्देनजर एहतियात के तौर पर 40 हथियारों को थाना में जमा करवा लिया गया है. इस संबंध में लछुआड़ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि नवाडीह गांव निवासी विकास कुमार पिता अनिक यादव के ऊपर सीसीए लगा कर थाना बदर करते हुए झाझा थाना में सुबह-शाम हाजिरी बनाने का निर्देश दिया गया है. वहीं थाना क्षेत्र में 189 लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गयी है. जिसमें से 120 लोगों से एक लाख का बांड भरवाया गया है.
BREAKING NEWS
लोकसभा चुनाव को लेकर सिकंदरा में सात लोगों पर लगाया गया सीसीए
लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त निष्पादन के लिए पुलिस कर रही कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement