Loading election data...

प्रखंड कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा बना शोभा की वस्तु

प्रखंड कार्यालय परिसर में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा शोभा की वस्तु बनकर रह गया है और इसे लेकर अधिकारी भी उदासीन ही बने हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:14 PM

बरहट. प्रखंड कार्यालय परिसर में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा शोभा की वस्तु बनकर रह गया है और इसे लेकर अधिकारी भी उदासीन ही बने हैं. जानकारी के अनुसार, सुरक्षा के मद्देनजर तत्कालीन पदाधिकारी के निर्देश पर वर्ष 2020 में हजारों रुपये खर्च कर प्रखंड कार्यालय के संवाद कक्ष, राजस्व कार्यालय, मुख्य द्वार के अलावा अन्य कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. कुछ महीनों तक कैमरा ठीक-ठाक चला, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे सभी कैमरा खराब हो गया. वर्तमान में सभी कैमरा बंद पड़े हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर प्रखंड कार्यालय के एक कर्मी बताते हैं कि प्रखंड परिसर में लगा सीसीटीवी कैमरे एक साल से भी अधिक समय से खराब पड़े हैं और दुरुस्त करने को लेकर कोई पहल नहीं दिख रही है. उन्होंने बताया कि प्रखंड परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे खराब होने की सूचना आमलोगों को भी है. बीते साल चोरों ने प्रखंड परिसर से जेनरेटर की चोरी कर लिया. जेनरेटर को लोहे के सिक्कड़ से बाध कर रखा गया था, लेकिन चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ने के बाद सिक्कड़ काटकर जनरेटर को चुरा ले गया. इसे लेकर पंचायत सचिव के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. मामला दर्ज होने के पुलिस की कार्रवाई के भय से चोर पुन: जनरेटर को प्रखंड परिसर में लाकर छोड़ दिया. लेकिन इस मामले में अबतक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा पुलिस-प्रशासन की तीसरी आंख मानी जाती है. जब कोई घटना घट जाती है तो मामले का उद्भेदन करने में सीसीटीवी अहम भूमिका होती है. लेकिन इसे लेकर प्रखंड प्रशासन अबतक उदासीन बनी हुई है. इसे लेकर पूछे जाने पर बीडीओ श्रवण कुमार पांडेय ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में मरम्मति कार्य किया जा रहा है. मरम्मति कार्य पूर्ण होते ही प्रखंड परिसर के सभी कार्यालय में नये सिरे से सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version