सिकंदरा नगर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे छह माह से हैं खराब

आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर लगे थे कैमरे

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 10:11 PM

जमुई. सिकंदरा नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर जिला प्रशासन की ओर से अपराध नियंत्रण को लेकर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे छह माह से खराब पड़े हैं. विदित हो कि चोरी, छिनतई, हत्या, लूट जैसी कई छोटी-बड़ी आपराधिक घटनाओं पर निगरानी रखने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सिकंदरा नगर क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. अति संवेदनशील स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस प्रशासन को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने में सुविधा होती थी. पुलिस को कई बार सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पहचान करते हुए कई आपराधिक मामलों का उद्भेदन करने में सफलता भी हाथ लगी थी. वहीं सीसीटीवी के माध्यम से असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अंचल अधिकारी कक्ष व सिकंदरा थाने में टीवी डिस्प्ले भी लगाया गया था. इसके माध्यम से पुलिस असामाजिक तत्वों पर नजर रखती थी. वहीं आपराधिक घटनाओं के बाद सीसीटीवी फुटेज के द्वारा अपराधियों की पहचान भी की जाती थी. लेकिन छह महीने से खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे के कारण पुलिस को नगर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. बताया जाता है कि अपराध नियंत्रण को लेकर सिकंदरा नगर क्षेत्र के सिकंदरा मुख्य चौक, शेखपुरा रोड के प्रखंड कार्यालय के समीप, लखीसराय रोड के करमा मोड़, नवादा रोड स्थित एसबीआइ के समीप, जमुई रोड स्थित वन विभाग, पेट्रोल पंप, सहित थाना मोड़, डोम टोली समेत कई प्रमुख स्थलों पर लगाये गये तीन दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं. मेंटेनेंस के अभाव व मामूली तकनीकी खराबी कारण यह स्थिति है. अगर कोई आपराधिक वारदात होती है तो पुलिस दूसरों के घरों व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालती है. लेकिन सिकंदरा सीओ एवं थाने के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सीसीटीवी की मरम्मती करने के लिए पहल नहीं की जा रही है. वहीं पांच दिन पूर्व भी सिकंदरा मुख्य चौक स्थित मध्य विद्यालय के गेट के समीप लोहंडा गांव निवासी सुधीर सिंह के पुत्र राजू कुमार के जेब से पॉकेटमारों के द्वारा मोबाइल निकाल लिया गया. इसका सुराग नहीं मिल पाया है. इस संबंध में अंचलाधिकारी नेहा रानी ने बताया कि अभी मैं छुट्टी पर हूं. छुट्टी से वापस लौटने के बाद मामले को देखती हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version