अफवाहों पर न दें ध्यान, सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं मुहर्रम
थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम पर्व को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.
चकाई. थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम पर्व को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में चकाई थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने भाग लिया. बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम का पर्व मनाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनायें. अफवाहों पर ध्यान न दे. वहीं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें. वही उन्होंने तजिया जुलूस के सभी लाइसेंसधारियों से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन में तजिया व सिफड़ जुलूस का रूट चार्ट की जानकारी देने के लिए भी कहा .थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. वही उन्होंने मुहर्रम में आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील भी की. मौके शांति समिति की बैठक पर भाजपा नेता शालीग्राम पांडेय, परांची मुखिया राजेश पासवान, मो सिकंदर, हाफिज कमरुद्दीन, मो अफजल, मो फ़रीद आलम, मो मुख़्तार, अब्दुल जब्बर अली, मो जाकिर, मो मजीद, छोटन भांड, सरुद्दीन खान, अब्दुल लतीफ, मो शमशाद, मो फजलू आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है