12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीये की लौ में जगमग हो उठा परंपरा का उत्सव

प्रखंड क्षेत्र में बीते गुरुवार को दीपावली का त्योहार लोगों ने घरों में दीप जलाकर धूमधाम से मनाया. घरों में रंगोली बनाकर एवं दुकानों व प्रतिष्ठानों के सामने केले का पेड़ एवं गेंदा फूल के अलावा रंग-बिरंगे झालरों से दुल्हन की तरफ सजाया गये.

अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र में बीते गुरुवार को दीपावली का त्योहार लोगों ने घरों में दीप जलाकर धूमधाम से मनाया. घरों में रंगोली बनाकर एवं दुकानों व प्रतिष्ठानों के सामने केले का पेड़ एवं गेंदा फूल के अलावा रंग-बिरंगे झालरों से दुल्हन की तरफ सजाया गये. सुबह से ही दुकानों पर मिठाइयों की जमकर खरीदारी की गयी. पर्व को लेकर अलीगंज मेन बाजार, चौक चौराहों में भारी भीड़ देखने को मिली. बच्चों ने जमकर पटाखे फोड़े एवं घरों में मिट्टी के दीये जलाकर अपनी परंपरा पर अभिमान किया. शाम को माता लक्ष्मी व गणेश की पूजा-अर्चना की. लोगों ने आतिशबाजी के खूब लुत्फ उठाये. बच्चे, महिलाओं व पुरुषों ने खूब पटाखे फोड़े. लोगों ने परिवार के साथ मिलकर खूब मस्ती की और त्योहार का लुत्फ उठाया. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चंद्र्दीप पुलिस द्वारा बाजार गश्ती करते दिखे. कुछ असामाजिक तत्वों ने अलीगंज बाजार में उत्पात मचाया था. इसे लेकर पुलिस छानबीन मे जुटी है.

झाझा

. क्षेत्र में दीपोत्सव हर्षोल्लास गुरुवार को मनाया. श्रद्धालुओं ने अपने घरों, प्रतिष्ठानों में धन की देवी मां लक्ष्मी की विधि -विधान के साथ पूजा -अर्चना किया व घरों में दीये जलाये. लोगों ने एक- दूसरे को इस दौरान बधाई दी व उपहार भी दिये. इसके अलावे शहरी क्षेत्र के श्रीश्री 108 मां वैष्णवी दुर्गा, बसंती दुर्गा, पिपराडीह स्थित शिवालय, गणेशी घाट स्थित शिवालय के अलावा आसपास के मंदिरों में भी लोगों ने दिए जलाए व मां लक्ष्मी से सुख- शांति की कामना की.

गिद्धौर

.

. प्रखंड में दीपावली पर्व गुरुवार की देर संध्या जगमगाते दीये की रोशनी के साथ मां लक्ष्मी एवं गणेश की पूजा कर श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया. शाम ढलते ही पूरा शहर दीपावली के उजाले वाली रंग बिरंगी रोशनी से नहा उठा. इस पावन पर्व के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे से गले मिल मिठाई बांट अंधकार से उजाले की ओर अग्रसर करने वाले इस पावन पर्व पर सामाजिक समरसता के साथ इसे उत्सवी माहौल में मनाया. इस दीपावली पर्व पर क्षेत्र वासियों नें भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के इस बेमिसाल पर्व को प्रकाश व रोशनी के सामंजस्य भरे मिट्टी के दिये की लौ के साथ उत्सवी माहौल में मनाया. वहीं दीपावली पर्व के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के पतसंडा, सेवा, मौरा, कोल्हुआ, रतनपुर, पूर्वी गुगुलडीह, गंगरा, मौरा आदि संबंधित पंचायत क्षेत्रों में ग्रामीणों ने मिट्टी के दिये की रोशनी में दीप जलाकर आपसी भाईचारे के साथ दीपावली मनायी. वहीं श्रद्धापूर्वक ग्रामीणों द्वारा जलाये जा रहे दीप में पंचायत वासियों ने अपने अपने घरों में एक एक दीपक देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत के नाम पर भी जलाया. वहीं दीपावली के अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं ने अपने घर प्रांगण में आकर्षित व मनमोहक रंगोली बना कर धन वैभव की देवी लक्ष्मी का स्वागत किया. इस दौरान पूरा क्षेत्र रंग बिरंगी रौशनी से नहा उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें