केंद्र सरकार की नीतियां जनविरोधी : माकपा
पूर्व सरकारी बस डिपो परिसर में आमसभा
सिकंदरा. सीपीआइ (एम) की ओर से शनिवार को नौवें जिला सम्मेलन के पूर्व सरकारी बस डिपो परिसर में कामरेड नागेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में आमसभा हुई. मौके पर उपस्थित सीपीआइ (एम) के राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड संजय कुमार ने केंद्र सरकार की नीतियों को जन विरोधी बताते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश वासियों को महंगाई व बेरोजगारी की आग में झोंक रही है. सरकार मूलभूत सुविधाओं से आम लोगों का ध्यान हटाने के लिए जात और धर्म के नाम पर आपस में लड़वा रही है. उद्योगपतियों को सरकार द्वारा टैक्स में छूट दी जा रही है. उनके लाखों-करोड़ों रुपये का कर्ज माफ किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी साम्राज्यवाद की आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका की नीति दुनिया को विश्वयुद्ध की ओर ले जा रही है. हमारी पार्टी इसका विरोध करती है. माकपा जिला सचिव नोखेलाल सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार, अफसरशाही चरम पर है और जनता त्राहिमाम कर रही है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. स्मार्ट मीटर, पेयजल संकट व गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ जल्द ही पार्टी के द्वारा संघर्ष शुरू किया जायेगा. इस दौरान नरेश यादव, राजेंद्र यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार आमसभा के समापन के बाद शनिवार देर शाम सीपीआइ (एम) के जिला सम्मेलन का शुभारंभ नगर क्षेत्र स्थित मिलन विवाह भवन में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है