20 मई से खैरा के विद्यालयों में शुरू होगा चहक कार्यक्रम
प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
खैरा. सरकारी विद्यालयों में 20 मई से चहक कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र खैरा में शिक्षकों को लेकर एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के पहले दिन 53 मध्य व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को चहक कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि चहक सफल कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम सरकार द्वारा दो वर्षों से चलाया जा रहा है. इसके तहत नये नामांकित बच्चों को सरकारी विद्यालयों में खेलकूद व नवीन तकनीक के माध्यम से भाषा, अक्षर ज्ञान दिया जाता है. उन्होंने सभी प्रशिक्षु शिक्षकों से कहा कि अपने-अपने विद्यालय में इस कार्यक्रम के तहत शिक्षा देकर इसके उद्देश्य को सफल बनाएं. मास्टर ट्रेनर अल्पना सिन्हा, आशुतोष कुमार सिंह ने शिक्षकों को चहक मॉड्यूल के बारे में जानकारी दी. बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य नव नामांकित बच्चों को लेकर विद्यालय में ऐसा माहौल तैयार करना है ताकि बच्चे नियमित रूप से विद्यालय आएं और खेल-खेल व गीत- संगीत के माध्यम से भाषा ज्ञान व गणित ज्ञान हासिल कर सकें. प्रशिक्षण प्रभारी सह लेखापाल नरेंद्र कुमार ने बताया कि खैरा प्रखंड के सभी विद्यालयों के एक-एक नामित शिक्षकों को चहक प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसकी शुरुआत बुधवार से कर दी गयी है. प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को चहक के विभिन्न मोड्यूल के बारे में जानकारी दी गयी और चहक गतिविधि के माध्यम से क्रियाकलाप कराये गये. इस दौरान 53 विद्यालय के शिक्षक व प्रखंड संसाधन केंद्र खैरा के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है