Loading election data...

चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षकों को चहक प्रशिक्षण देने के लिए एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का गुरुवार को समापन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:11 PM

लक्ष्मीपुर. प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षकों को चहक प्रशिक्षण देने के लिए एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का गुरुवार को समापन हो गया. मालूम हो कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को बीडीओ प्रभात रंजन तथा बीइओ तारकेश्वर मिश्र ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में प्रखंड के सभी विद्यालयों के नामित शिक्षकों को चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने कहा कि नव नामांकित बच्चे को सरकारी स्कूल में खेलकूद, नए तकनीक के माध्यम से अक्षर ज्ञान दिया जाता है. शिक्षकों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने विद्यालय में चहक कार्यक्रम संचालित करें और बच्चो को अपनी और आकर्षित करें. वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर मिश्र ने कहा कि चहक कार्यक्रम से बच्चों में विद्यालय के प्रति सहज महसूस कराएं ताकि वे नियमित रूप से विद्यालय आये. यह कार्यक्रम लगातार दो वर्षो से चलाया जा रहा है. प्रशिक्षक के रूप में अनंत लाल ठाकुर तथा सुशांत कुमार ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों को बताया कि इस कार्यक्रम से विद्यालय का बच्चों, शिक्षकों, एवं लोगो से जुड़ाव होता है, जिसे बनाए रखने की आवश्यकता है. उन्हें बच्चों को अपनापन का, गाने का, हंसने का, खेलने का, तथा पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करने के लिए चहक कार्यक्रम प्रयोग करना जरूरी है. बच्चे विद्यालय लगातार आवै और खेल खेल में भाषा और गणित का ज्ञान प्राप्त करे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version