चकाई पीपीवाई कालेज में जल्द प्रारंभ होगी बीबीए व बीसीए की पढ़ाई
मुंगेर विश्वविद्यालय के कुल सचिव ने महाविद्यालय प्राचार्य को दिया निर्देश
चकाई. प्रखंड मुख्यालय स्थित फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय में जल्द ही बीबीए व बीसीए विषय की पढ़ाई प्रारंभ की जायेगी. इससे स्थानीय छात्र-छात्राओं को लाभ हो सकेगा. गुरुवार को चकाई पीपीवाई कालेज का निरीक्षण करने पहुंचे मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रविशंकर यादव को दोनों कोर्स की पढ़ाई यथाशीघ्र चालू करवाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. बताते चलें कि इसकी सूचना मिलते ही कालेज कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों में भी खुशी व्याप्त है. लोग बताते हैं इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बीबीए व बीसीए की पढ़ाई करने को लेकर दूसरे शहर में जाना पड़ता था इससे काफी परेशानी होती थी. निरीक्षण के दौरान कुल सचिव ने महाविद्यालय के लाइब्रेरी, शौचालय, क्लासरूम, प्रयोगशाला सहित पूरे परिसर का जायजा लिया. इस दौरान महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-कर्मी व छात्र-छात्रा उपस्थित थे.