जमुई के शैलेश करेंगे भारत का नाम रौशन, हाई जम्प में पदक जीतने का संकल्प
Paris Paralympics 2024: जमुई के शैलेश कुमार पेरिस पैरालंपिक 2024 में हाई जम्प T-42/63 श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. राज्य खेल प्राधिकरण ने उन्हें सम्मानित कर शुभकामनाओं के साथ विदा किया.
Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में शामिल होने को लेकर जमुई जिला के अलीगंज निवासी दिव्यांग शैलेश कुमार के रवाना होने पर लोगों में खुशी है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से रविवार को सम्मान और शुभकामना के साथ उसे विदा किया गया. पेरिस में 28 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित होने वाली 17 वीं पैरालंपिक में शैलेश हाई जम्प T-42/63 श्रेणी में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. शैलेश बिहार के जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर गांव के रहने वाले हैं. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि पैरालंपिक में भारत के 84 खिलाड़ियों के साथ अब तक की सबसे बड़ी भारतीय टीम 12 खेलों में भाग लेगी. जिसमें हाई जम्प T-42/63 श्रेणी की प्रतिस्पर्धा के लिए शैलेश कुमार भारतीय टीम में चुने गये हैं. समाज कल्याण विभाग में बाल विकास प्रोजेक्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत शैलेश अभी गुजरात के गांधीनगर स्थिति सांईं प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहा है.
Paris Paralympics 2024: शैलेश ने बिहार सरकार का जताया आभार
पेरिस पैरालंपिक के लिये रवाना होने से पहले शैलेश ने आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से मुझे पूरा सहयोग और प्रोत्साहन मिलता रहा है, जिसकी बदौलत आज मैं इस स्थान पर पहुंचा हूं. मेरा सेलेक्शन एथलेटिक्स के तीन खेलों के लिए हुआ था लेकिन मैंने हाई जम्प में ही आगे बढ़ने का निर्णय लिया. यही वजह है कि इसी में आज ओलंपिक तक पहुंचा हूं. मैं पैरालंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और पदक जीत कर राज्य और देश का नाम रोशन करने की कोशिश करूंगा.