फर्जी व्यवसायिक संगठन के चक्कर में न पड़े व्यवसायी- चैंबर
जिला मुख्यालय स्थित एक निजी विवाह भवन परिसर में सोमवार को जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक चेंबर के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में की गयी.
जमुई. जिला मुख्यालय स्थित एक निजी विवाह भवन परिसर में सोमवार को जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक चेंबर के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में उपस्थित चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य सहित अन्य सदस्यों द्वारा बताया गया कि जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुनील केशरी द्वारा फर्जी व्यवसायिक संगठन का गठन कर व्यवसायियों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जो कि गलत है. जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने एक स्वर में जिले के सभी व्यवसायियों से अपील करते हुए कहा कि फर्जी संगठन के चक्कर में न पड़े. डॉ सुनील केसरी द्वारा चलाए जा रहे हैं व्यवसायिक संगठन पूर्ण रूप से फर्जी है. जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष डॉ सुनील केसरी द्वारा व्यवसायियों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व सिकंदरा प्रखंड में जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के नाम से अध्यक्ष व सचिव का मनोनयन किया गया जो किसी भी तरह से वैध नहीं है. बैठक में जमुई चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव शंकर शाह, उपसचिव नितेश केसरी, बृजेश कुमार सक्सेना, सिकंदर कुमार शाह, सतीश कुमार, अजय कुमार, अनुज कुमार, राजेश कुमार रवि, दिलीप शाह, प्रदीप कुमार, अंजन रजक, चंदन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है