10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रमंडीह पुलिस ने 112 लीटर शराब की जब्त

जमुई पुलिस अधीक्षक को मिली थी गुप्त सूचना

चंद्रमंडीह. चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के समीप से पुलिस ने एक इंडिगो कार से 112 लीटर शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि जमुई पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक टाटा इंडिगो गाड़ी भारी मात्रा में शराब लेकर सोनो की ओर जा रही है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर पटना मोड़ के समीप विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान झारखंड के देवघर की ओर से आ रही एक टाटा इंडिगो संख्या डब्ल्यूबी 06एच 6412 का चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को तेजी से लेकर भागने लगा. इसी दौरान गाड़ी एक पेड़ से टकरा गयी. इसके बाद चालक गाड़ी छोड़कर घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की तलाशी ली तो डिक्की से 12 कार्टून एवं सीट के नीचे से 10 बोतल शराब बरामद हुई. इस प्रकार कुल 298 बोतल से 111 लीटर 750 एमएल शराब बरामद हुई. इसके साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कार को भी जब्त कर लिया गया. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सुबोध यादव, अवर निरीक्षक सन्नी कुमारी, सिपाही शिव कुमार, वीरवल कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें