पुलिस पदाधिकारी बन साइबर ठग ने व्यापारी से की 25 हजार रुपये की ठगी

साइबर अपराध के गिरोह ने झाझा बाजार निवासी एक व्यवसायी को अपना शिकार बनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 9:32 PM

प्रतिनिधि, झाझा. साइबर अपराध के गिरोह ने झाझा बाजार निवासी एक व्यवसायी को अपना शिकार बनाया. इस बार पुलिस वर्दी में साइबर अपराधियों ने वीडियो काल कर व्यवसायी से 25 हजार रुपये की ठगी कर ली. नाम नहीं बताने की शर्त पर व्यवसायी ने बताया पुलिस वर्दी में साइबर अपराधियों ने वीडियो कॉल करते हुए बताया कि आपका बेटा किसी संगीन मामले में फंस गया है. उसके साथ तीन और लड़का है जिसने मिलकर एक घटना को अंजाम दिया है. अगर आप अपने बेटे को बचाना चाहते हैं तो मेरे बताये हुए नंबर पर 50 हजार रुपये भेज दें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपका बेटा जेल चला जायेगा. उसके हाव-भाव में मैं भयभीत हो गया और 25 हजार रुपये उसके बताये नंबर पर भेज दिया. फिर 10 मिनट के बाद उसने फोन कर 30 हजार रुपये भेजने को लेकर दवाब बनाने लगा. तब तक मुझे समझ में आ गया कि मैं साइबर ठगी का शिकार हो चुका हूं. उन्होंने बताया कि मैंने इसकी ऑनलाइन शिकायत साइबर थाना में दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version