अग्नि पीड़ित को दिया गया चेक
प्रखंड अंतर्गत काला पंचायत के जिनहारा गांव निवासी अग्नि पीड़ित कृष्णा यादव को सहायता स्वरूप मंगलवार को 12 हजार रुपये का चेक दिया गया.
लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत काला पंचायत के जिनहारा गांव निवासी अग्नि पीड़ित कृष्णा यादव को सहायता स्वरूप मंगलवार को 12 हजार रुपये का चेक दिया गया. जानकारी देते सीओ रविकांत ने कि पिछले दो-तीन दिन पूर्व अचानक आग लगने से कृष्णा यादव का घर सहित सारा समान जलकर राख हो गया था. इस घटना में दस बकरी की मौत हो गयी, जबकि एक बाइक भी जलकर राख हो गया. घटना को लेकर पीड़ित गृहस्वामी के द्वारा जानकारी के तुरंत बाद जांच करवाया गया और सरकारी प्रावधान के अनुसार राशि दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है