चकाई. चीहरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना के सिमराढाब जंगल के समीप मुख्य सड़क पर एक बाइक पर रखे बोरे व एक उजले रंग के झोले से लगभग 48 बोतल शराब व बीयर जब्त की. वहीं बाइक सवार व उसका एक सहयोगी घने जंगल का सहारा लेकर भागने में कामयाब रहा. चीहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के देवरी की ओर से एक बाइक पर एक बोरे व थैले में भरकर शराब लेकर दो तस्कर बोंगी पंचायत के सिमराढाब के रास्ते से आ रहा है. वहीं थानाध्यक्ष द्वारा इसकी सूचना बरिया पुलिस पदाधिकारीयों को दी गयी. वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने एक टीम गठित कर सिमराढाब जंगल के बगल स्थित चकाई-गगनपुर मुख्य मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया. इसी बीच गगनपुर की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रुकने का पुलिस टीम ने इशारा किया तो बाइक चालक एवं उसके एक अन्य साथी बाइक छोड़ जंगल के रास्ते से भाग निकले. वहीं पुलिस ने कुछ दूर तक दोनों का पीछा भी किया, पर पकड़ने में सफल नही हो सके. बाइक पर बंधे बोरे व थैले की तलाशी में बोरे के अंदर चार कार्टून में रायल स्टैग कंपनी की 96 बोतल शराब वहीं झोले के अंदर रखी 12 बोतल यानि 6 लीटर रायल इस्ट्रेनजर बीयर बरामद हुई. कुल मिलाकर 48 लीटर बीयर व शराब पुलिस ने जब्त की. सभी जब्त शराब एवं बीयर झारखंड से खरीदी गयी है. पुलिस बाइक व शराब जब्त करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है